सिलीगुड़ी, 12 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के सात नंबर वार्ड नेहरू रोड इलाके में पारिवारिक विवाद में मारे गये छोटे लाल गुप्ता के परिवार से दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रंजन सरकार ने आज मुलाकात किया है।
इस दौरान रंजन सरकार ने मृतक के परिवार को हर संभव सहायता व न्याय का आश्वासन दिया। वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए रंजन सरकार ने कहा कि सात नंबर तृणमूल कांग्रेस की तरफ से मृतक छोटे लाल गुप्ता के परिवार वालों को 5000 रूपये की आर्थिक मदद की गई है। इसके साथ ही मृतक छोटे लाल गुप्ता के श्राद्ध कार्यक्रम का जिम्मा भी लिया है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार को न्याय जरूर मिलेगा। उल्लेखनीय है कि गत 27 तारीख को नेहरू रोड इलाके के रहने वाले शिव भगवान गुप्ता और उनके छोटे भाई छोटे लाल गुप्ता के बीच भूमि विवाद हुआ था।
आरोप है कि इस दौरान शिव भगवान गुप्ता के दो बेटों ने चाचा छोटे लाल गुप्ता के ऊपर लोहे के रड से हमला किया था। जिससे छोटे लाल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इसके बाद उन्हें नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 29 तारीख को छोटे लाल गुप्ता की मौत हो गया।
वहीं, दूसरी तरफ इस घटना को लेकर मृतक छोटे लाल गुप्ता के परिवार वालों ने खालपाड़ा चौकी में शिव भगवान गुप्ता उनकी पत्नी और उनके दोनों बेटे अमित गुप्ता और प्रितम गुप्ता के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करवायी थी। जिसके बाद पुलिस ने शिव भगवान गुप्ता के छोटे बेटे को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि घटना के बाद से ही शिव भगवान गुप्ता, उनकी पत्नी और उनका बड़ा बेटा अमित गुप्ता फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।