सिलीगुड़ी, 03 जनवरी। कस्टम अधिकारियों ने बीती रात सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके से एक अभियान के तहत तीन बांग्लादेशी नागरिकों को दो किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त सोना की अनुमानित कीमत 84 लाख रूपये बतायी गयी है।
आज तीनों आरोपितों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। कस्टम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम, मोहम्मद तफाजल और काजी तनीव के रूप में हुई है। इनके पास से 18 पिस सोने के बिस्कुट बरामद हुए हैं। सूत्रों के अनुसाप ये सोना लेकर तीनों बांग्लादेश से चेंगड़ाबांधा सीमा में प्रवेश कर रहे थे।