8 जनवरी की हड़ताल को ले आईएनटीयूसी ने की सभा

सिलीगुड़ी, 5 जनवरी (नि.सं.)। रविवार को कांग्रेस श्रमिक भवन में आठ जिलों के नेताओं को लेकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर आईएनटीयूसी के 8 जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गयी। संगठन के राज्य अध्यक्ष कमरुज्जमान कमार ने 8 जिलों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा की।


दार्जिलिंग जिले का सांगठनिक चेयरमैन अलोक चक्रवर्ती और अध्यक्ष के रूप में दिलीप दास को नियुक्त किया गया है। आगामी 8 जनवरी को 12 सूत्री मांगों के समर्थन में 12 केंद्रीय श्रमिक संगठन व फेडरेशन हड़ताल में शामिल होंगे। सभा में बंद के समर्थन में क्या करना है, इस पर चर्चा की की गयी। साथ ही तृणमूल कांग्रेस द्वारा इस बंद का समर्थन न किये जाने पर आईएनटीयूसी नेताओं ने क्षोभ प्रकट किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil girişcasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom