सिलीगुड़ी,16 सितंबर (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना की पुलिस ने दार्जिलिंग मोड़ पर एक अभियान चलाकर भारी मात्रा में याबा टैबलेट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मिठू चक्रवर्ती है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधान नगर थाने की सफेद पोशाक की पुलिस को बीती रात मुखबिरों से खबर मिली थी की एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की स्कूटी से बागडोगरा से याबा टैबलेट लेकर चंपासारी की तरफ आ रहा है।
इसी खबर के बाद दार्जिलिंग मोड़ पर अभियान चलाकर स्कूटी सवार को पकड़ा गया। तलाशी लेने के दौरान आरोपी के पास से 800 पीस याबा टैबलेट बरामद हुआ। जिसका बाजार मूल्य करीब आठ लाख रुपये है।
इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।