सिलीगुड़ी, 22 नवंबर (नि.सं.)। बर्दवान रोड के दोनों किनारों के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है। 8 महीने के अंदर काम पूरा हो जाएगा। वहीं, बर्दवान रोड पर नये फ्लाईओवर से तीनबत्ती मोड़ तक सड़क के दोनों किनारों को चौड़ा किया जा रहा है। दरअसल, जैसे-जैसे शहर में वाहनों की संख्या बढ़ रही है, यातायात की भीड़ को दूर करने के लिए सड़क चौड़ीकरण शुरू हो गया है।
इधर, पीडब्ल्यूडी ने जलपाईमोड़ के पास सड़क का चौड़ीकरण शुरू कर दिया है। बुधवार को मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार सड़क का काम देखने पहुंचे। इस दौरान दोनों ने आसपास के इलाके का भी दौरा किया। बताया जा रहा है कि करीब 10 करोड़ की लागत से सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा।
मेयर गौतम देव ने कहा कि सड़क को दोनों तरफ 12 फीट चौड़ा किया जायेगा। सड़क को पेवर ब्लॉक से पक्का किया जाएगा। इस बीच, जलपाईमोड़ के पास बाजार में कई दुकानें सड़क पर है। उन दुकानों को भी हटाया जाएगा। मेयर ने कहा कि वे व्यवसायियों के साथ इसे लेकर बैठ कर चर्चा करेंगे। मेयर ने आगे कहा कि इसके अलावे सात करोड़ की लागत से एसएफ रोड का चौड़ीकरण भी किया जायेगा।