राजगंज, 6 अगस्त (नि.सं.)। ससुराल में प्रवेश करने की अनुमती न देने पर 8 साल के एक बच्चे साथ महिला ससुराल के सामने धरने पर बैठी है। यह घटना फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत पूर्व धनतला की है।
बताया गया है कि सिलीगुड़ी के जनतानगर की निवासी बेबी मलिक की शादी फूलबाड़ी के पूर्व धनतला के निवासी संदीप मलिक से करीब 11 साल पहले सामाजिक रीति-रिवाजों से हुई थी। उनका एक 8 साल का बेटा भी है। बेबी मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के कुछ महीने बाद ही उसके ससुराल वाले उस पर शारीरिक और मानसिक रूप से अत्याचार करने लगे। पति भी इसका कोई विरोध नहीं करता था।
स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में 14 जुलाई को एक सालिसी सभा भी की गयी थी। सालिसी सभा में संदीप मलिक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ किराए के मकान में रहने को राजी हो गये और कुछ दिनों के लिए अपनी पत्नी को मायके भेजा दिया। आरोप है कि घटना के 22 दिन बाद संदीप ने कोई किराया का मकान नहीं लिया। इसके बाद आज जब बेबी देवी अपने बेटे को लेकर ससुराल आई तो उसके सास-ससुर ने उसे घर में घुसने नहीं दिया।
दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पंचायत सदस्य कंचन मंडल और एनजेपी पुलिस मौके पर पहुंचे। हालांकि, ससुराल वालों द्वारा एक सप्ताह के भीतर किराए का मकान ठीक करने का आश्वासन देने के बाद बेबी मलिक अपने बेटे के साथ अपने पिता के घर लौटी।