सिलीगुड़ी, 26 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 9 नंबर वार्ड कमिटी की ओर से और वार्ड के पूर्व पार्षद तथा तृणमूल नेता प्रदीप गोयल के तत्वावधान में छठव्रतियों में छठ पूजा सामग्रियां वितरित की गई।आज प्रदीप गोयल के कार्यालय के सामने एक कार्यक्रम के माध्यम से करीब 700 छठव्रतियों में पूजा सामग्रियां वितरित किया गया।
इस दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन आलोक चक्रवर्ती, दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की सभानेत्री पापिया घोष, दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष निर्णय राय, बोरो बोरो चेयरमैन जयंत साहा, मेयर परिषद स्निग्धा दे बसु समेत विभिन्न व्यवसायी संगठन के सदस्य व समाजसेवी उपस्थित थे।