9 सूत्री मांगों के समर्थन में भाजपा किसान मोर्चा ने राजगंज बीएलएलआरओ कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

राजगंज,2 जनवरी (नि.सं.)। सरकारी जमीन वापस दिलाने और नदियों से अवैध बालू तस्करी रोकने समेत 9 सूत्री मांगों के समर्थन में भाजपा ने राजगंज बीएलएलआरओ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया है। आज भाजपा किसान मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन के साथ एक ज्ञापन भी सौंपा है। सबसे पहले संगठन के कार्यकर्ता और समर्थक फातापुकुर इलाके में जमा हुए। वहां से एक रैली के माध्यम से राजगंज बीएलएलआरओ कार्यालय के सामने पहुंचे, जहां काफी देर तक प्रदर्शन के बाद एक ज्ञापन सौंपा गया।


भाजपा नेतृत्व ने आरोप लगाया कि राजगंज ब्लॉक में सरकारी जमीन की ढांचा बदल कर भू-माफिया जमीन बेच रहे हैं और इसमें बीएलएलआरओ सहित सत्ताधारी पार्टी के जन प्रतिनिधि भी शामिल हैं। इतना ही नहीं आम लोगों की जमीन भी अलग-अलग तरीके से बेची जा रही हैं। इसके अलावा राजगंज ब्लॉक के करतोया व चावाई नदी सहित लगभग हर नदी से अवैध रूप से बालू व मिट्टी की तस्करी की जा रही है।

किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नकुल दास और भाजपा राजगंज ब्लॉक के अध्यक्ष निताई मंडल ने कहा कि पिछले बीएलएलआर को पूरी घटना की जानकारी थी, लेकिन वह चुप थे। जानकारी देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती। भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर यह स्थिति तुरंत नहीं बदली तो बीएलएलआरओ कार्यालय को निलंबित कर दिया जाएगा।


इस संबंध में नये प्रभार में आये बीएलएलआरओ सुखेन राय ने बताया कि कुछ शिकायतें लिखित रूप में दी गयी है। उनसे मुद्दों पर चर्चा भी की है। अब देखते हैं कि हमारी गलती कहां है और क्या कदम उठाने की जरूरत है। हालांकि, मुझे अभी तक बीएलएलआरओ का प्रभार नहीं दिया गया है। जिम्मेदारी मिलने के बाद मैं जरूरी कदम उठाऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *