9 वां वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर ने किया उद्घाटन 

सिलीगुड़ी, 23 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस का 9 वां वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता कमिश्नरेट मैदान में शुरू हो गया है। आज वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के कमिश्नर गौरव शर्मा ने किया। क्रीड़ा प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी।


इस प्रतियोगिता में ईस्ट, वेस्ट, विनर्स, ट्रैफिक, निशान टोली आदि टीमें हिस्सा ले रही है।  इस दौरान कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा कि आज का दिन काफी महत्त्वपूर्ण है। 9 वर्ष पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट का गठन की थी। उसके बाद से प्रत्येक वर्ष मेट्रोपोलिटन में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है उसी के तहत आज 9 वां वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

वहीं, उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए किसी भी व्यक्ति को एक घंटे या 45 मिनट खेल कूद के लिए देना चाहिए। जिससे शरीर मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत रहेगा। उन्होंने कहा कि खेल को सिर्फ खेल भावना के साथ खेला जाए। हार और जीत दोनों खेला के हिस्से है।


जिस तरह खेला में समस्त खिलाड़ी एक दुसरे को साथ लेकर चलते है। इसी तरह से पुलिस खेला के मैदान के बाहर भी सभी को एक साथ लेकर चलती है। यही संदेश शहर वासी को पुलिस दे रही है।

वहीं, उन्होंने कहा कि जब वे सिलीगुड़ी में एडिशनल एसपी थे, उस वक्त सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को पुलिसकर्मियों को मॉर्निंग वॉक, सोमवार को मास्टर परेड और अलग अलग गेम खिलाया जाता था। जबकि शनिवार को पुलिस फोर्स का 10 किलोमीटर का रोड वॉक कराया जाता था। लेकिन कोरोना के कारण वह बंद है। लेकिन अब यह प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *