सिलीगुड़ी, 8 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के एक नंबर वार्ड अंतर्गत राजेंद्र नगर स्थित रेलवे महानंदा ब्रिज के नीचे पानी की पाइप से एक विशाल अजगर बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह स्थानीय लोगों ने पानी की पाइप के भीतर एक बड़े आकार का अजगर देखा। अजगर की मौजूदगी की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय युवाओं की मदद से करीब 7 से 8 फीट लंबे अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
वन विभाग के अधिकारियों ने अजगर को पूरी तरह सुरक्षित पकड़कर बाद में उसे पास के जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की स्थिति में घबराएं नहीं और तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें।
