सिलीगुड़ी,13 जनवरी (नि.सं.)। आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को उन्होंने तृणमूल पार्षद दिलीप बर्मन की अनुपस्थिति में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ 46 नंबर वार्ड में जनसंपर्क किया।
अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने मेयर के सामने जर्जर सड़क, बदहाल नाली व्यवस्था, नलों में पानी नहीं मिलने और जगह-जगह कचरा जमा होने जैसी समस्याओं की लंबी सूची रख दी। वार्ड में तृणमूल पार्षद होने के बावजूद विकास कार्यों की कमी को लेकर लोगों की शिकायतें सुनकर मेयर खुद भी हैरान नजर आए।
मेयर गौतम देव ने लोगों की शिकायतों को नोट करते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि 46 नंबर वार्ड में सबसे ज्यादा काम हुआ है, लेकिन योजना के अनुसार काम नहीं हो पाने के कारण आम लोगों को उसका पूरा लाभ नहीं मिल सका।
मेयर ने बताया कि चंपासारी से मोहरगांव तक सड़क को दो लेन का बनाया जाएगा और मोहरगांव के पास रेलवे लाइन पर आरओबी बनाकर इस मार्ग को दार्जिलिंग से जोड़ा जाएगा। इससे सिलीगुड़ी–दार्जिलिंग के लिए एक वैकल्पिक रास्ता तैयार होगा।
जनसंपर्क अभियान से यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में गौतम देव को सिलीगुड़ी सीट से मैदान में उतार सकती है। चुनावी माहौल के बीच सिलीगुड़ी की राजनीति में हलचल तेज होती नजर आ रही है।
