10 साल से पुलिया जर्जर स्थिति में थी! खोरीबाड़ी के चक्करमारी गांव में बन रही है नई पुलिया

खोरीबाड़ी, 23 नवंबर(नि.सं)। 10 साल से पुलिया जर्जर स्थिति में थी। इसकी जानकारी अलग-अलग विभाग को देने के बाद भी कोई हल नहीं हो पाया था। आखिरकार सिलीगुड़ी महकमा परिषद ने इस समस्या का समाधान कर दिया है। खोरीबाड़ी के बुरागंज में फुलबाड़ी चाय बागान के चक्करमारी गांव में नई पुलिया बन रही है। बताया जा रहा है कि बुरागंज में फुलबाड़ी चाय बागान के चक्करमारी गांव के दोनों तरफ हाफलोंग और दुधलोंग नदियां बहती है। नदी में पानी का लेवल बढ़ने से पुलिया टूट गई थी। आखिरकार, सिलीगुड़ी सिलीगुड़ी महकमा परिषद की पहल पर पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के फंड से 15 लाख 40 हजार रुपया की लागत से पुलिया बनाई जाएगी। आज सिलीगुड़ी महकमा परिषद के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर किशोरी मोहन सिंह ने पुलिया का शिलान्यास किया। खोरीबाड़ी पंचायत समिति के सदस्य प्रदीप मिश्र, बुरागंज ग्राम पंचायत प्रधान अनीता रॉय और दूसरे लोग मौजूद थे।
सिलीगुड़ी महकमा परिषद के कर्माध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने कहा कि गांव वालों को बहुत तकलीफ में आना-जाना पड़ता था। आज से काम शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले पुलिया का काम पूरा हो जाएगा। इस बीच पुलिया का काम शुरू होने से गांव वाले खुश है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *