सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी में आठवीं प्राइड रैली का आयोजन किया गया। रंग-बिरंगे झंडों, प्लेकार्ड्स और नारों के माध्यम से समलैंगिक और ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने अपनी पहचान और अधिकारों को सामने रखा।
यह रैली सिलीगुड़ी के महात्मा गांधी मोड़ से शुरू होकर हिलकार्ट रोड का भ्रमण करती हुई बाघाजतीन पार्क में जाकर समाप्त हुई। रैली के समापन के बाद बाघाजतीन पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रतिभागियों ने दत्तक संतान के अधिकार, समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने और समाज में समान अधिकारों की मांग को लेकर आवाज बुलंद की।
