फूलबाड़ी, 3 जनवरी(नि.सं.)। चार दिनों से लापता एक युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। लापता युवक के परिजनों ने पुलिस के खिलाफ क्षोभ प्रकट किया है। बताया गया है कि लापता युवक का नाम आकाश दास है। वह फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के सिपाहीपाड़ा-जोरपाकुरी का निवासी है। ज्ञात हो कि 31 दिसंबर को आकाश को उसके दो दोस्तों ने शाम करीब साढ़े सात बजे घर से बुलाया था। फिर 1 जनवरी की सुबह करीब 3 बजे आकाश के दो दोस्त घर लौटे और परिवार को बताया कि आकाश लापता है। घटना के बाद युवक के परिवार ने बुधवार सुबह एनजेपी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।शिकायत के आधार पर जांच में जुटी एनजेपी थाने की पुलिस ने आकाश के चार दोस्तों को हिरासत में लिया। दोस्तों की बातों में संदेह हुआ। जिसके बाद फूलबाड़ी कैनल रोड पर जोड़ापानी नदी में गोताखोरों द्वारा आकाश की तलाश की गई, लेकिन आकाश का कोई सुराग नहीं मिला। लापता युवक के परिवार और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर घटना में विफलता का आरोप लगाते हुए एनजेपी थाने में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि हिरासत में लिए गऐ दोस्तों को क्यों छोड़ दिया गया। हालांकि पुलिस ने आश्वासन दिया कि युवक को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
चार दिनों से लापता युवक, परिजनों और स्थानीय लोगों ने एनजेपी थाने में किया प्रदर्शन
03
Jan
Jan