अलीपुरद्वार, 17 जनवरी (नि.सं.)।आईसीडीएस कर्मियों की नियुक्ति को लेकर अलीपुरद्वार जिले के विभिन्न स्कूलों में आज परीक्षाएं चल रही है। लेकिन आरोप हैं कि प्रश्न पत्र समय पर स्कूल में नहीं पहुंचे हैं। वहीं, आरोप है कि कई स्कूलों मेें प्रश्न पत्र पहुंचे, लेकिन प्रश्नपत्रों की मात्रा कम थी।
जिसके चलते परीक्षार्थियों ने जिले के विभिन्न स्कूलों में विरोध प्रदर्शन किया। बताया गया है कि आज अलीपुरद्वार 2 नंबर ब्लाॅक के लोकनाथपुर हाई स्कूल, मजीदखाना हाई स्कूल, सलसलाबाड़ी हाई स्कूल, कुमारग्राम ब्लॉक अंतर्गत रहीमाबाद वर्कर्स हाई स्कूल, अलीपुरद्वार काॅलेज अलीपुरद्वार महिला कॉलेज, समेत कई और स्कूलों में प्रश्नपत्र नहीं पहुंचे है।
जब अलीपुरद्वार 2 नंबर ब्लॉक के पंचायत समिति के अध्यक्ष अनूप दास मजीदखाना हाई स्कूल पहुंचे तो परीक्षार्थियों ने उन्हें घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया है।इतना ही नहीं 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पथावरोध कर परीक्षार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही शामुकतला पुलिस मौके पर पहुंची।