फांसीदेवा, 27 अक्टूबर (नि.सं.)। फांसीदेवा खुफिया विभाग ने अवैध रूप से आधार कार्ड बनाने के मामले मेें दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना फांसीदेवा थाना अंतर्गत चटहाट अंचल के तेलीगछ गांव की है।
बताया गया है कि मंगलवार शाम को फांसीदेवा खुफिया विभाग के डीआईओ विश्वजीत मजूमदार को खबर मिली कि अवैध रूप से आधार कार्ड बनाया जा रहा है। इसकी खबर मिलते ही खुफिया विभाग की टीम मौके पर पहुंचा। वहां से एक प्रिंटर, लैपटॉप, कीबोर्ड, फिंगर स्कैनर, आई स्कैनर, वेब कैप, पेन ड्राइव, दो फोन, एक बाइक, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, नगर रूपये समेत कई फॉर्म बरामद किये गये है।
इस घटना में मोहम्मद शहजादा अख्तर (21) और ताहित आलम (38) गिरफ्तार किया गया। खुफिया विभाग के अनुसार वे लोग उत्तर दिनाजपुर जिले में एक बैंक की आईडी चोरी कर अवैध काम कर रहे थे। कई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के जाली हस्ताक्षर कर फार्म भी भरते थे। आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।