राजगंज,1 सितंबर (नि.सं.)। राजगंज के भुटकी हाट में शनिवार देर रात को आग लगने से कीटनाशक दुकान जलकर खाक हो गई। दुकान मालिक ने दावा किया है कि इस अग्निकांड में 15 लाख रुपये के केमिकल और मेडिसिन जल गए है।
दुकान मालिक असीम मजूमदार शनिवार रात करीब दस बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। उनका घर दुकान से थोड़ी दूर पर ही है। रात करीब साढ़े तीन बजे बाजार के एक दुकानदार ने देखा कि कीटनाशक दुकान में आग लगी हुई है। दुकान मेंं शटर बंद होने के कारण कुछ करने का कोई रास्ता नहीं था। इस लिए वह दुकान मालिक के घर पहुंचे और आग लगने की खबर दी।
खबर मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंचे और शटर खोलकर देखा तो अंदर सारा सामान जलकर राख हो गया था।बाद में स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलने के बाद राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। इस संबंध में दुकान मालिक ने बताया कि दुकान में बिजली होने के बावजूद भी सिर्फ लाइट और एक पंखा ही चलता है।
सब कुछ ठीक से बंद करके वह घर गए थे,लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि आग कैसे लगी। करीब 15 लाख रुपये के केमिकल और मेडिसिन जलकर राख हो गई हैं। स्थानीय निवासी तथा मझियाली ग्राम पंचायत के प्रधान सुमित दत्त ने कहा कि यह दुकान पुरानी और बड़ी है। प्राथमिक रूप से आग लगने का कारण समझ नहीं आ रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।