सिलीगुड़ी, 15 मार्च (नि.सं.)। गत दो फरवरी को माटीगाड़ा स्थित बलासन ब्रिज संलग्न फर्नीचर दुकान के सामने आग तापने के दौरान घायल हुए दुकान के कर्मी विश्वजीत राय को न्याय दिलाने की मांग में आज दार्जिलिंग जिला किसान कांग्रेस मोर्चा और घायल के परिजनों द्वारा माटीगाड़ा थाने का घेराव किया गया। काफी समय तक चले घेराव और प्रदर्शन के बाद थाने में एक ज्ञापन सौंपा गया।
घायल विश्वजीत राय के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार गत दो फरवरी को आग तापने के दौरान दुकान के मालिक ने आग में एक ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया था। जिससे विश्वजीत राय पूरी तरह जल गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से हिमाचल बिहार स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है।लेकिन अभी तक दुकान के मालिक की तरफ से किसी प्रकार का सहायता नहीं किया गया है।
इधर नर्सिंग होम का बील 11 लाख हो गया है। वहीं, घटना के बाद पांच फरवरी को दुकान के मालिक के नाम पर एक शिकायत दर्ज करवायी थी। आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। वहीं, दूसरी ओर दार्जिलिंग जिला किसान कांग्रेस मोर्चा के महासचिव माधव सिंघो कहा कि घायल विश्वजीत राय को न्याय दिलाने की मांग में थाने का घेराव किया गया है। उन्होंने कहा की पुलिस ने उसे इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।