सिलीगुड़ी,22 जनवरी (नि.सं.)। आग्नेयास्त्र बरामद मामले में गिरफ्तार कालिम्पोंग निवासी राहुल त्रिखत्री से पूछताछ के लिए आज कालिम्पोंग के एडीसनल एसपी शेख अजीम माटीगाड़ा थाना पहुंचे है।
बताया जा रहा है कि राहुल त्रिखत्री पहाड़ की एक राजनीति पार्टी से जुड़ा है। वे किसके इशारे पर आग्नेयास्त्र को खरीद रहा था और इसके लिए किसने उसे रुपया मुहैया कराया है। पूरे मामले की जांच के लिए कालिम्पोंग के एडीसनल एसपी सिलीगुड़ी पहुंचे है।बताया जा रहा है कि कालिम्पोंग के एडीसनल एसपी शेख अजीम ने मेट्रोपोलिटन पुलिस के अधिकारियों के साथ घंटो तक इस मामले में चर्चा की है। वहीं, राहुल त्रिखत्री के साथ गिरफ्तार बिहार के तीनों आरोपियों से भी उन्होंने पूछताछ की है।
मिली जानकारी के अनुसार माटीगाड़ा थाना पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए बिहार पुलिस के साथ संपर्क बनाये हुए है। यहां तक की इस मामले के जांच के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक अलग टीम का गठन भी किया है।
कालिम्पोंग के एडीसनल एसपी शेख अजीम से मिली जानकारी के अनुसार राहुल त्रिखत्री पुराना क्रिमिनल है। इसके अलावे वे पहाड़ की एक राजनीति पार्टी का सदस्य है। जिस वजह से मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने बुधवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुमन चौधरी, भानु कुमार, मोहम्मद सद्दाम आलम और राहुल त्रिखत्री है। पुलिस ने इन सबों के पास से 91 राउंड कारतूस और सात आग्नेयास्त्र बरामद किया था। फ़िलहाल सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर है।