सिलीगुड़ी,6 फरवरी (नि.सं.)। चुनाव से पहले एनजेपी पुलिस ने एक देशी आग्नेयास्त्र के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम बाबुन सूत्रधर है।
बताया गया है कि गुप्त सूत्रों के आधार पर पुलिस ने एनजेपी संलग्न जाबराभिटा में अभियान चलाया और देशी आग्नेयास्त्र के साथ बाबुन सूत्रधर को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।