सिलीगुड़ी,30 अक्टूबर (नि.सं.)।आज कोजागरी लक्ष्मी पूजा है, जिसे लेकर घर-घर में रौनक है। विशेषकर बंगाली समुदाय के लोग घरों में माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करेंगे। कहावत है कि ‘बंगाली बारो मासे तेरो पारबन’ (बंगालियों के बारह महीने में तेरह त्योहार) यानी पूरे साल बंगालियों के त्योहार होते हैं।
वहीं, आज बंगालियों के घरों में गृहिणियां धन की देवी की पूजा करने में व्यस्त हैं। इस बार दो दिनों तक पूर्णिमा तिथि होने के कारण आज और कल कोजागरी लक्ष्मी पूजा होगी। आज सुबह से ही विभिन्न घरों में लोग पूजा की तैयारियों में व्यस्त है। बंगालियों के घरों में लड्डू और मोया सहित भोग की तैयारी की जा रही है।