सिलीगुड़ी, 7 फरवरी (नि.सं.) ।14 फरवरी जिसे वेलेंटाइन डे के नाम से जाना जाता है। इसकी शुरूआत 7 फरवरी से होती है। 7 फरवरी को रोज डे के रूप में मनाया जाता है।आज के दिन आप जिन लोगों से प्यार करते है, उन्हें गिफ्ट के रूप मेें गुलाब देेते है।
इससे लोग अपनी भावनाएं व्यक्त करते है।हालांकि, गुलाब कई रंग के होते है, हर रंग का अपना एक अलग महत्व होता है। पीला गुलाब हो या फिर लाल, हर रंग अलग-अलग रिश्ते के लिये है। अक्सर लोग अपने चाहने वाले को लाल गुलाब देते है, लेकिन ऐसा नहीं है और भी गुलाब है जो आप अपने दोस्त या फिर परिवार के किसी सदस्य को दे सकते है।इस लिये आज सुबह से ही फुलों की दुकानों मेें काफी भीड़ देखी जा रही है।
रोज़ डे पर दोस्तों से लेकर प्रेमी-प्रेमिकाओं सभी का मन जीतने के लिये सिलीगुड़ी के विनस मोड़, हॉस्पिटल मोड़, सेवक रोड एवं एसएफ रोड स्थित फूल की दुकानों में रंग-बिरंगे गुलाब फूल उपलब्ध हैं।सुमन साहा नामक एक फूल विक्रेता ने कहा कि हर बार की तुलना में इस साल बिक्री थोड़ी कम है, लेकिन हमारे पास कुछ और दिन है।
इसलिए उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी फूलों की बिक्री अच्छी होगी। वहीं, दुकानों गुलाब 10,20, 30 रूपये से लेकर विभिन्न कीमतों में बेचे जा रहे हैं। खरीदारों का कहना है कि गुलाब फूलों का दाम ज्यादा नहीं है। इस लिये गुलाब फूल दोस्त या फिर परिवार के किसी सदस्य को दे सकते है।