सिलीगुड़ी, 7 फरवरी (नि.सं.)। राज्य भर में आज से ‘पाड़ाय शिक्षालय’ शुरू हो गए हैं। सिलीगुड़ी में भी आज सुबह से विभिन्न मैदानों में ‘पाड़ाय शिक्षालय’ शुरू हो गया है। लेकिन पहले दिन विद्यार्थी व अभिभावकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
आज कंचनजंघा स्टेडियम में सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल, सिलीगुड़ी बॉयज, हकीमपाड़ा जीएसएफपी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए कंचनजंघा स्टेडियम की गैलरी में ‘पाड़ाय शिक्षालय’ की व्यवस्था की गई है। लेकिन तेज धूप के कारण खुले आसमान के नीचे गैलरी में बैठकर पढ़ाई करने में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं,अपने बच्चों को ऐसी स्थिति में देख अभिभावकों ने भी क्षोभ प्रकट किया।
अभिभावकों ने स्कूल की कक्षा में पढ़ाई शुरू करने की मांग की है। इस बीच तेज धूप में कक्षाएं शुरू होने के बावजूद स्कूल की शिक्षिकाओं को मजबूर होकर गर्ल्स स्कूल की छात्राओं को स्टेडियम के दूसरी जगह ले जाना पड़ा।