आज से लाॅकडाउनः आतंक के कारण बाजारों में दिखा लोगों का भीड़

सिलीगुड़ी, 23 मार्च (नि.सं.)। कोरोना को रोकने के लिये राज्य के नगर शहरों को लाॅकडाउन करने का फैसला किया है। इस स्थिति मेेें लोगों को घर पर ही रहने का अनुरोध किया गया है। आज शाम 5 बजे से 27 मार्च रात 12 बजे तक लाॅकडाउन रहेगा।


लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक सामान यानी पेयजल, बैंक, टेलिफोन, इंटरनेट, खाद्य सामान, सब्जी, अस्पताल, मेडिकल सेंटर, दवा दुकान, राशन दुकानें, बिजली परिसेवा खुले रहेंगे। लेकिन आज सुबह से पहाड़ व समतल में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिला। आतंक के कारण सभी लोग अपने घरों मेें जरूरी सामानों को जमा करने के लिये दुकानों में भीड़ इकट्ठा कर रहे।

दार्जिलिंग के एक व्यवसायी ने कहा कि भीड़ को संभालने के लिये परेशानी हो रही है। आतंक के कारण लोग खाद्य सामग्रियों को जुटाने में लगे है। उन्होंनें कहा कि उनके पास पर्याप्त खाद्य सामग्रियां है। जिसे वह उचित मूल्य पर बेच रहे है। वहीं, सिलीगुड़ी में नांटू पाल ने कहा कि वे वस्तुओं की कीमतों की निगरानी कर रहे है। उन्होंने सभी को सलाह दी कि बिना घबराए मास्त का इस्तेमाल करें। मछली विक्रेता धरेंद्र ने कहा कि मछलियों की मांग कम है।


क्रेताओं ने आरोप आरोप लगाते हुए कहा कि लाॅक डाउन के कारण जलपाईगुड़ी के सब्जी बाजारों में सब्जियों की कीमत आसमान छु रहे है। आज सुबह से ही जलपाईगुड़ी शहर के दिनबाजार इलाकों में सामान खरीदने के लिये लोगों की भीड़ देखी जा रही है। सभी सामानों का दाम बढ़ने से लोगों को समस्या हो रहे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *