सिलीगुड़ी, 10 फरवरी(नि.सं.)। आज से माध्यमिक की परीक्षा शुरू हो चुकी है। पूरे राज्य के साथ सिलीगुड़ी में भी माध्यमिक परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। वहीं, सिलीगुड़ी में माध्यमिक परीक्षा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डीसीपी राकेश सिंह खुद विभिन्न परीक्षा केंद्रों का मुआयना करने निकले। इस दौरान उन्होंने शहर के समस्त परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। इसे लेकर डीसीपी ने पुलिसकर्मियों को विशेष निर्देश भी दिए।
इस विषय में उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत की गई है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने एवं परीक्षा केंद्र से घर जाने में किसी तरीके की समस्या न हो। इस पर विशेष ध्यान रखा गया है। वहीं, दूसरी तरफ माध्यमिक परीक्षा को लेकर डीआई जिला विद्यालय परिदर्शक राजीव प्रमाणिक ने बताया कि माध्यमिक परीक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है।