आज से पर्यटकों के लिए खुला बंगाल सफारी पार्क का दरवाजा

सिलीगुड़ी, 2 अक्टूबर (नि.सं.)।सिलीगुड़ी सालुगाड़ा संलग्न बंगाल सफारी पार्क 8 महीने बंद रहने के बाद आज से पर्यटको के लिए खोल दिया गया है। सफारी पार्क खुलने के पहले दिन से ही पर्यटकों का आना बंगाल सफारी पार्क में शुरू हो गया है।


बंगाल सफारी पार्क प्रबंधन ने बताया है कि पार्क में आने वाले लोगो को सुरक्षा विधि के तहत मुख्य प्रवेश गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग,सैनिटाइज किया जा रहा है। उसके बाद ही पार्क में प्रवेश करने दिया जा रहा है।

करीब 8 महीने तक पार्क बंद रहने के दौरान बंगाल सफारी को करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। लेकिन बंगाल सफारी पार्क को पूजा से पहले खुलने को लेकर पर्यटकों में खुशी का माहौल है। बंगाल सफारी को प्रबंधन को उम्मीद है कि पूजा के मौसम से काफी पर्यटक बंगाल सफारी पार्क में घूमने के लिये आयेंगे। इसके साथ ही बंगाल सफारी पार्क में 3 नन्हे रॉयल बंगाल टाइगर मेहमान का आगमन भी हुआ हैै।


उल्लेखनीय है कि बंगाल सफारी पार्क को को खोलने को लेकर राज्य के वन मंत्रालय की तरफ से कुछ गाइडलाइन दी गई है।इस गाइडलाइन अनुसार लोगों को टिकट ऑनलाइन के माध्यम से बुंक करना होगा। लोगों की भीड़ न जुटे इसके लिए टिकट काउंटर को बंद ही रखा जाएगा।पूरे सफारी पार्क में सैनिटाइजेशन टनल की व्यवस्था होगी।जिसमें पहला टनल पार्क के प्रवेश द्वार पर होगा।सफारी कराने के लिए 10बसें चलाई जाएगी।इन तीन बसों में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक बार में 12 पर्यटक को ही वाहन में बैठाया जाएगा।हाथी सफारी बंद रखी जाएगी।

वन मंत्रालय के तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग एवं लोगों की भीड़ ज्यादा ना जुटे इसको लेकर यह निर्देश दिया गया है कि 1 दिन में बंगाल सफारी में मात्र 3 हजार पर्यटक को ही प्रवेश करने दिया जाएगा। पहले बंगाल सफारी पार्क में पर्यटको की संख्या नियंत्रित नहीं थी। कोरोना को देखते हुए इस बार पर्यटकों की संख्या को भी नियंत्रित किया गया है।वहीं, सफारी पार्क के कैंटीन में भी एक बार में मात्र 30 लोग भी खाना खा सकते हैं।बंगाल सफारी पार्क प्रबंधन के डायरेक्टर बादल देवनाथ ने बताया कि सभी सुरक्षा विधि को मानते हुए आज से बंगाल सफारी पार्क को खोल दिया गया है।

सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क ,सैनिटाइजर को लेकर विशेष नजरदारी रखी जाएगी।बंगाल सफारी में आये पर्यटकों ने बताया कि लंबे समय से घर बंदी रह कर परेशान हो चुके है।बंगाल सफारी खुलने को लेकर वे लोग खुशी है।

बंगाल सफारी पार्क खुल जाने से उन लोगो को घुमने का एक जगह मिला।बंगाल सफारी पार्क में कोरोना को लेकर सभी सुरक्षा विधि माने जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişdeneme bonusubaywin girişmatadorbet girişcasibomgrandpashabet giriş