सिलीगुड़ी, 18 जुलाई (नि.सं.)। स्थानीय लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए 8 नंबर वार्ड के नयाबाजार को 7 दिनों के लिए बंद कर दिया गया। आज दार्जिलिंग जिले के तृणमूल अध्यक्ष रंजन सरकार ने व्यवसायी और स्थानीय लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि सिलीगुड़ी में 7 दिनों के लिये लाॅकडाउन कर दिया है। लेकिन यह बाजार खुला होने के कारण इस बाजार में लोगों की काफी भीड़ देखी जाती है। इतना ही नहीं इस बाजार में बाहर से भी ट्रक आते हैं। इसके चलते कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
स्थानीय लोगों ने मांग की थी कि अगले 7 दिनों के लिए बाजार को बंद रखा जाए। इस लिये स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया भी किया था। अंत में आज से 8 नंबर वार्ड के नयाबाजार को 7 दिनों के लिये बंद कर दिया गया।