सिलीगुड़ी, 24 जुलाई (नि.सं.)। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सिलीगुड़ी के रेगुलेटेड मार्केट को बंद कर दिया गया। लंबे समय तक बंद होने के बाद आज से सिलीगुड़ी के रेगुलेटेड मार्केट की फल व सब्जियों की आढ़त खुल गयी है। हालांकि, मछली का आढ़त बंद है।
बताया गया है कि मंगलवार को टास्क फोर्स की एक बैठक की गयी थी। इस बैठक में रेगुलेटेड मार्केट को 23 जुलाई से खुलने का फैसला किया गया था। कल राज्य सरकार के निर्देशानुसार सप्ताहव्यापी दो दिन के लॉकडाउन का पहला दिन था। इस लिये मार्केट को नहीं खोला गया। इसके बाद आज से मार्केट को खोला गया।
हालांकि, सामाजिक दूरी बनाकर और प्रशासनिक निर्देशों को मान कर बाजार में व्यवसा करने का निर्देश दिया गया है। बताया गया है कि निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पहले दिन मार्केट खुलने के बाद लोगों की काफी भीड़ देखी गयी। कल पूरे राज्य में सप्ताहव्यापी दो दिन के लॉकडाउन का दूसरा लाॅकडाउन है। इस लिये फिर रेगुलेटेड मार्केट कल बंद रहेगा।
सब्जी और फल मार्केट एसोसिएशन के सचिव शिव कुमार ने कहा कि इस परिस्थिति में सरकार ने जो फैसले लिया है वह उस फैसला का समर्थन किया है। हालांकि, मार्केट बंद होने के कारण उन लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रशानिक द्वारा जो निर्देशिका दी गयी है उसे मान कर मार्केट के कर्मचारियों को काम करने का निर्देश दिया गया है।