सिलीगुड़ी, 7 जून (नि.सं)। आज सिलीगुड़ी में विधान मार्केट व्यवसायी समिति का चुनाव है। सुबह से ही मतदान का दौर शुरू हो गया है। चुनावी जंग काफी रोमांचक हो गई है। बताया गश्या है कि इस बार विधान मार्केट व्यवसायी समिति के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 1700 है। सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। आज चुनाव को लेकर मार्केट परिसर में उत्सव का माहौल देखा जा रहा है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसी भी तरह की अराजकता को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
इस चुनाव का केंद्र बिंदु दो भाई सुब्रत साहा और बापी साहा हैं। एक तरफ सुब्रत साहा का पैनल है तो दूसरी तरफ बापी साहा का पैनल है। इस चुनाव में कुल 42 उम्मीदवार मैदान में हैं। सुब्रत साहा ने कहा कि सुबह से ही मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। हमें 100 फीसदी उम्मीद है कि जनता का समर्थन हमारे पक्ष में है।
अगर हम जीतते हैं तो मार्केट की सभी पुरानी समस्याओं जैसे बुनियादी ढांचे का विकास,सफाई और सुरक्षा पर ध्यान देंगे।वहीं बापी साहा ने कहा कि हम पहले एक साथ थे। बाद में कुछ गलतफहमियों के कारण हम अलग-अलग गुट बना लिए। हालांकि आज के चुनाव में मतदाताओं का उत्साह देखकर मुझे खुशी हुई। पार्किंग की समस्या जैसी बड़ी समस्याएं पूरे शहर की समस्या हैं। अगर हम जीतते हैं तो सभी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय कदम उठाएंगे।
