सिलीगुड़ी, अक्टूबर (नि.सं.)। बिरयानी की दुकान पर हमला करने का आरोप कुछ युवकों के खिलाफ उठे है। यह घटना सोमवार रात को सिलीगुड़ी एनटीएस मोड़ के पास एक दुकान की है। हालांकि, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बताया गया है कि सोमवार रात को गोपाल राय समेत कुछ युवक एनटीएस मोड़ के पास स्थित एक बिरयानी की दुकान पर गए थे। उन्होंने दुकानदार से आलू बिरयानी मांगी, लेकिन दुकान के कर्मचारियों ने कहा कि यहां आलू बिरयानी नहीं मिलता है। आरोप है कि इसके बाद युवक दुकान के कर्मचारियों को गाली-गलौज करने लगे। बाद में दुकान के मालिक ने युवकों को शांत कराने के बाद आलू बिरयानी देने पर राजी हो गए, लेकिन जब आलू बिरयानी की कीमत 80 रूपए मांगी गई तो फिर से बहस शुरू हो गई।
आरोप है कि युवकों ने दुकान के कर्मचारियों के साथ मारपीट की। घटना के बाद दुकान के मालिक ने मंगलवार को सिलीगुड़ी थाने में युवकों के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है।