सिलीगुड़ी, 22 नवंबर (नि.सं.)। आलू की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों पर बोझ बढ़ रहा है। आलू की कीमत में उछाल आने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद बाजार का दौरा करने के लिए उतरी थी। इस बार सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने आलू की कीमत जानने के लिए बाजार का दौरा किया।
आलू की कीमत जांचने के लिए विधायक शंकर घोष आज सिलीगुड़ी के विधान मार्केट पहुंचे। उन्होंने ने बाजार में खरीदारों और विक्रेताओं से बातचीत की। आज बाजार का दौरा कर उन्होंने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की चेतावनी के बाद मैंने देखा कि बाजार में आलू की कीमत कम हुई है या नहीं। बाजार में आलू-प्याज खरीदने वालों की संख्या कम हो गयी है। राज्य में आलू न के बराबर है। उन्होंने सवाल किया कि राज्य का आलू कहां गया।
विक्रेताओं ने बताया कि भूटान के नये आलू की कीमत बाजार में 70-75 रूपए प्रति किलो है। धूपगुड़ी में आलू की कीमत थोक बाजार में 28 रुपये है। वह आलू 35 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, खरीदारों ने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार आलू की कीमत अधिक है। जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।