राजगंज,16 अप्रैल (नि.सं.)। आमबाड़ी के करतोआ नदी में ऐतिहासिक अष्टमी गंगा स्नान का आयोजन किया गया है। हालांकि, इस साल लोकसभा चुनाव के कारण मेला बंद है। आमबाड़ी का गंगा संघ क्लब इस वर्ष 56वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। हर वर्ष अष्टमी स्नान के अवसर पर सात दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस वर्ष लोकसभा चुनाव के कारण केवल अष्टमी स्नान का ही आयोजन किया गया है।
आमबाड़ी राजगंज, सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी समेत आसपास के विभिन्न इलाकों से श्रद्धालु आज सुबह से ही गंगा स्नान के लिए आ रहे हैं। इस संबंध में पूजा कमिटी के आयोजक बबलु राय ने कहा कि हर साल ऐतिहासिक अष्टमी स्नान और मेले में लाखों लोग शामिल होते हैं। श्रद्धालु करतोया नदी में अष्टमी स्नान के साथ गंगा पूजा भी करते हैं। इस वर्ष मेले का आयोजन नहीं किया गया है। सभी प्रशासनिक सुरक्षा उपाय किये गये हैं।
वहीं, गंगा स्नान करने आए एक श्रद्धालु ने बताया कि वह कई सालों से अष्टमी पर स्नान करने आ रहे हैं और इस साल भी वह अपने परिवार के साथ आए हैं। वह हर साल इस विश्वास के साथ आते हैं कि श्रद्धापूर्वक स्नान करने से व्यक्ति की इच्छाएं पूरी होती हैं। हालांकि, खराब सड़कों के कारण इस साल श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य से कम है।