राजगंज,11 फरवरी (नि.सं.)। शराब दुकान बंद करने की मांग में आमबाड़ी के चाकियाभिटा में महिलाओं ने फिर विरोध प्रदर्शन किया। 20 जनवरी को आंदोलन के बाद प्रशासन द्वारा समस्या का समाधान करने का वादा करने के बाद सरकारी लाइसेंस प्राप्त शराब दुकान बंद कर दी गयी। आज जब दुकान दोबारा खुली तो चाकियाभिटा मद विरोधी ग्राम रक्षा कमिटी की महिलाएं दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई।
बताया गया है कि करीब 8 माह पहले आमबाड़ी चाकियाभिटा इलाके में एक डिपार्टमेंटल स्टोर खोला गया था। उस दुकान में विदेशी शराब की बिक्री शुरू की गई थी। 20 जनवरी को महिलाओं ने शराब की दुकान बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। बाद में दुकान बंद कर दी गई। आज दुकान दोबारा खुलने पर महिलाएं भी विरोध में शामिल हुई।
इस संबंध में महिलाओं ने कहा कि हम इस शराब दुकान को बंद करने की मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन में शामिल हो चुके हैं। हमारी मांग माने बिना आज फिर से दुकान खोल दी गई है। हमने कई जगहों पर शराब दुकान बंद करने के लिए आवेदन दिया है, लेकिन कोई समाधान नहीं है। हम चाहते हैं कि शराब की दुकान बंद कर दिया जाए। वहीं,दुकान के कर्मचारी राजू मंडल ने बताया कि दुकान सरकारी लाइसेंस लेकर बनायी गई है।