राजगंज, 20 अप्रैल (नि.सं.)। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली गैस लेने के लिए आज राजगंज के आमबाड़ी में लंबी कतार देखी गयी। सुबह से लगी ग्राहकों की कतार दोपहर होते-होते और भी बढ़ते ही जा रही है।इस दौरान सामाजिक दूरी को अनदेखा कर लोग गैस ले रहे है।निःशुल्क गैस लेने के लिये लोग भूल गये है कि लाॅकडाउन चल रहा है । इससे देखते हुए लोगों के जाकरूकता पर सवाल उठने लगे है।
मालूम हो कि लॉकडाउन की वजह से रोजगार पूरी तरह ठप हो चुकी है, दिहाड़ी मजदूर काफी मुश्किल में पड़ गये है। इसी को ध्यान में रखकर केंद्र ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत तीन महीने तक मुफ्त में गैस से देने की घोषण की है।
वही, इस गैस को लेने के लिये राजगंज के सभी गैस वितरित केंद्र में सामाजिक दूरी को अनदेखा कर लोग भीड़ इकट्ठा कर रहे है। विभिन्न खंमों के लोगों ने पुलिस से इस घटना में और सक्रिय होने की मांग की है।