राजगंज, 21 मई (नि.सं.)। लॉकडाउन में जरूरतमंद परिवार के तरफ आमबाड़ी चौकी की पुलिस ने सहायता का हाथ बढ़ाया हैं। आज आमबाड़ी चौकी पुलिस ने इलाके के 100 जरूरतमंद परिवारों में खाद्य सामग्री वितरित किया। इस दौरान सिलीगुड़ी पुलिस उपायुक्त जय टुडू ने कहा कि लॉकडाउन से दिहाड़ी मजदूरों को परिवार चलाने में काफी कठिनाइओं का सामना करना पर रहा हैं।
एक तरह से लॉकडाउन ने इन लोगों का कमर तोड़ दिया हैं। इसी को देखते हुए 100 जरूरतमंद परिवारों को चावल, दाल और तेल सहित कुछ खाद्य पदार्थ दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के और कार्यक्रम किए जाएंगे। इस मौके पर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी (पूर्व) शुभेंद्र कुमार, एनजेपी थाना ओसी समीर तामांग और आमबाड़ी चौकी के ओसी महेश सिंह मौजूद थे।