सिलीगुड़ी, 15 जनवरी (नि.सं.)। इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में शामिल होना चाहते है सिलीगुड़ी के पौलुश मुंडा। लेकिन आर्थिक समस्या उसके इस सपने के आड़े आ रही है।
आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन कर पौलुश मुंडा ने कहा कि इस महीने की 29 तारीख से थाईलैंड में उक्त प्रतियोगिता है। करीब डेढ़ लाख रूपये खर्च होगे। पौलुश मुंडा इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्र है। साथ ही वह विभिन्न कराटे स्कूलों में क्लास लेकर कुछ पैसे इकट्ठे किये है, लेकिन इन रूपये से उसका थाईलैंड अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाने का सपना पूरा नहीं हो सकता है।
इसलिये उन्होंने विभिन्न संस्थाओं से आर्थिक सहायता मांगी है। वे मंत्री गौतम देव से साथ बात कर आर्थिक समस्याओं के बारे में बतायेंगे। बताया गया है कि इस प्रतियोगिता में करीब 54 ज्यादा देश के प्रतियोगी हिस्सा लेगे।
पश्चिम बंगाल से पौलुश मुंडा हिस्सा लेने जा रहे है। इसके पहले वे राष्ट्रीय स्तर पर चार स्वर्ण पदक जीत चुके है। इस बार उसका सपना अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है।