सिलीगुड़ी, 17 फरवरी(नि.सं)। परिवार में आर्थिक तंगी व समस्या काफी है। इसके बावजूद मेधावी छात्रा रीता ने जीवन में कभी हार नहीं माना। सिलीगुड़ी के बुद्धभारती हाई स्कूल की दसवी की छात्रा रीता हालधार अपनी स्कूल की ही फर्स्ट गर्ल।
रीता के पिता पेशे से मछली बिक्रेता है और माँ दूसरों के घरों में काम करती है। रीता के गरीब माता-पिता का सपना है कि रीता भविष्य में काफी आगे बढ़े। उनके इस सपने को पूरा करने में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी काफी सहयोग है। रीता का मानना है कि वो माध्यमिक परीक्षा में अच्छा फल लाएगी।
सिलीगुड़ी टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान रीता ने बताया कि आर्थिक तंगी के बावजूद उसने जीवन में हार मानना नहीं सिखा। रीता जीवन में अच्छा मुकाम हासिल करना चाहती है।