सिलीगुड़ी, 21 मई (नि.सं.)। 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे। इसी समय से प्रत्येक वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आज सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल के अधीनस्थ क्षेत्रीय मुख्यालयों एवं वाहिनी मुख्यालयों में आतंकवाद विरोधी के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
श्री अश्विनी कुमार सिंह, महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर, सीमा सरक्षा बल के सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल तथा 51 वीं बटालियन के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी तथा जवानों को सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, समाजिक सद्भावना तथा सूझबूझ कायम करने और मानवीय मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई गयी।