दार्जिलिंग, 30 सितंबर (नि.सं.)। आठ साल बाद पहाड़ में बंद का आह्वान किया गया है। बंद के कारण सुबह से ही पहाड़ के सड़कें सुनसान नजर आ रहे हैं। साथ ही सभी दुकानें और बाजार भी बंद हैं।
आपको बता दें कि पहाड़ के चाय बागानों के श्रमिकों ने 20 प्रतिशत बोनस की मांग को लेकर सोमवार यानी आज को 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है। बंद का आह्वान चाय श्रमिक संगठनों के संयुक्त मंच द्वारा बुलाई गई है। सुबह से ही किसी भी वाहन को सिलीगुड़ी के रास्ते पहाड़ पर चढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है। साथ ही दार्जिलिंग से भी किसी भी वाहन को उतरने नहीं दिया जा रहा है। हालांकि, जिन पर्यटकों को वापसी की उड़ान या ट्रेन पकड़नी है,उन्हें छोड़ दिया जा रहा है।
पिछले कुछ दिनों से चाय श्रमिकों के बोनस की मांग को लेकर सिलीगुड़ी में त्रिपक्षीय बैठक हुई थी। हालांकि, बागान प्रबंधन ने रविवार को कहा कि वे 20 फीसदी बोनस का भुगतान नहीं कर पाएंगे। इसके बाद ये बंद बुलाई गई।
सोमवार सुबह 6 बजे से बंद बुलाई गई है। सुकना, रोहिणी, कार्शियांग समेत विभिन्न स्थानों पर वाहनों को रोका जा रहा है और उन्हें वापस लौटाया जा रहा है। रोहिणी में समर्थकों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।