धूपगुड़ी, 5 मार्च (नि.सं.)। आलू के बांड न मिलने के कारण हरि मंदिर के इलाके में किसानों ने पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। आज सुबह किसानों ने धूपगुड़ी से वीरपाड़ागामी सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया।
किसानों आरोप लगाते हुए कहा कि स्टोर प्रबंधन ने उन्हें सूचित किया है कि दो दिनों में 9 लाख आलू के बांड की अवधि समाप्त हो गई है।अधिकांश किसानों को अभी तक आलू के बांड नहीं मिले हैं। इस वर्ष आलू की फसल अन्य समय की तुलना में बहुत अधिक है।इसलिए आलू किसान अपना आलू को कहां रखे इस बात से चितिंत है।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही धूपगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और पथावरोध हटाया। हालांकि, हरि मंदिर इलाके में हिमघर का गेट बंद होने के कारण हिमघर प्रबंधन का कोई वक्तव्य नहीं मिला है।