राजगंज, 3दिसंबर (नि.सं.)। आवास योजना की सूची में नाम होने के बावजूद अंतिम सूची नाम में नहीं आया हैं। राजगंज के दो दिव्यांग भाई आवास योजना की सूची में नाम न होने से निराश हैं।
बताया गया है कि राजगंज ब्लॉक अंतर्गत माझियाली ग्राम पंचायत के महनभीटा गांव के दो भाई सुबोध राय और सुनील राय हैं। दोनों बचपन से ही दिव्याग है और वे जर्जर घर में रहते हैं। दो दिव्यांग भाइयों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कुछ साल पहले सरकारी आवास योजना के तहत मकान के लिए आवेदन किया था। हालांकि, तीन बार सर्वे के बाद नाम था, लेकिन अंतिम चरण में उनके नाम हटा दिए गए।
उन्होंने कहा कि अगर दोनों भाइयों में से एक को भी घर मिल जाए तो दोनों किसी तरह साथ रह सकते हैं। लेकिन बार-बार नाम छूटने से वे आवास से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत प्रबंधन को सूचित करने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ।
इस संबंध में माझियाली ग्राम पंचायत के प्रधान सुमित दत्त ने कहा कि आवास योजना बीडीओ कार्यालय के माध्यम से होती है।जिन लोगों का नाम छूट गया है वे अगर क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन देंगे तो उसे बीडीओ कार्यालय भेजा जायेगा।