सिलीगुड़ी,25अप्रैल (नि.सं.)। भक्तिनगर थाने की पुलिस ने अवैध रूप से नदी से बालू निकालकर तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। बीती रात गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर अभियान चलाकर बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम मोहम्मद मुबारक है। वह डिमडिमा बस्ती इलाके का निवासी है।
बताया गया है कि सालुगाड़ा के बेदगड़ा इलाके में महानंदा नदी के घाट से अवैध रूप से ट्रैक्टर में बालू ले जा रहा था। तभी भक्तिनगर थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने ट्रैक्टर को रोका। इसके बाद पुलिस द्वारा चालक से बालू के वैध दस्तावेज दिखाने को कहा गया, लेकिन चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। बाद में ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।