अलीपुरद्वार, 27 जुलाई (नि.सं.)। चाय श्रमिकों को ठगकर अवैध रूप से आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। गुप्त सूत्रों के आधार पर अलीपुरद्वार के कालचीनी थाने की पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
बताया गया है कि आरोपियों में से दो अलीपुरद्वार जंक्शन इलाके के निवासी हैं, एक निमतीझोरा चाय बागान का निवासी है और अन्य दो कोलकाता के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, कैमरा, स्कैनर और कई आधार कार्ड जब्त किए है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त सभी आरोपी रूपये के बदले चाय बागान इलाके में श्रमिकों को ठगकर आधार कार्ड बना रहे थे। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अलीपुरद्वार एसीजेएम अदालत में पेश किया गया है।
कालचीनी थाने के ओसी अनिर्वान मजूमदार ने कहा कि आरोपियो के पास आधार कार्ड बनाने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं था। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।