सिलीगुड़ी,9 जून (नि.सं)।भीषण गर्मी में बच्चों को नियमित रूप से पानी पिलाने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सिलीगुड़ी नेताजी बॉयज प्राइमरी स्कूल ने एक अभिनव पहल की है। आज एक कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल में ‘वाटर बेल’ की शुरुआत की गई। आज बच्चों को बिरयानी भी खिलाई गई। इस अवसर पर प्राइमरी काउंसिल के चेयरमैन दिलीप राय, स्कूल के पूर्व शिक्षक बिधुभूषण राय, शिक्षक और छात्र मौजूद थे।
वाटर बेल’ के माध्यम से छात्रों को दिन में दो बार विशेष घंटी बजाकर पानी पिलाया जाएगा। ताकि छात्रों में पानी पीने के प्रति रुचि पैदा हो और वे स्वस्थ और तरोताजा रहें। इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापिका कंचन दास ने कहा कि शहर में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। बच्चे पानी पीने के प्रति उदासीन हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
इसलिए हमने नियमित रूप से पानी पीने की आदत डालने के लिए वॉटर बेल की शुरुआत की है। साथ ही हाल ही में शहर में बिरयानी को लेकर हुए विवाद के कारण कई बच्चे अपना पसंदीदा खाना नहीं खा पा रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए स्कूल के अधिकारियों ने सभी छात्रों के लिए बिरयानी खिलाने का आयोजन किया। स्कूल की इस पहल से अभिभावक खुश हैं।
