अलीपुरद्वार, 2 अगस्त (नि.सं.)। आज सुबह त्रिपुरा में त्रिपुरेश्वरी मंदिर में पूजा करने जा रहे तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला किया गया।
बताया गया है कि अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमले के विरोध में अलीपुरद्वार युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर अलीपुरद्वार कॉलेज होल्ट इलाके में सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
आज युवा तृणमूल के अध्यक्ष बबलू कर और अन्य कार्यकर्ताओं ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव और प्रधानमंत्री मोदी के इस्तीफे की मांग की।