सिलीगुड़ी, 3 अगस्त (नि.सं.)। त्रिपुरा में अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हुए हमले के विरोध में आज दार्जिलिंग जिला तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से सिलीगुड़ी में धिक्कार रैली निकाली गई।
आज दार्जिलिंग जिला तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से बाघाजतिन पार्क के सामने से उक्त धिक्कार रैली निकाली गयी। यह रैली विनस मोड़ होते हुए एयरव्यू मोड़ संपन्न हुई। एयरव्यू मोड़ पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव का पुतला फूंका गया।