सिलीगुड़ी,17दिसंबर (नि.सं.)। द नाइट इज आवर्स और सिटीजंस फॉर जस्टिस संगठनों ने आरजी कर मामले में अभया के लिए न्याय की मांग में 20 दिसंबर को सिलीगुड़ी में सीबीआई कार्यालय अभियान का आह्वान किया है।
संगठन के सदस्यों ने आज सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क में एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है। संगठन की ओर से लुताका खातून ने कहा कि राज्य सरकार और प्रशासन ने आरजी कर घटना पर पर्दा डालने की कोशिश की है। बलात्कार और हत्या के मामले में एक के बाद एक आरोपी सामने आ रहे हैं। आंदोलन के कारण पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मजबूर हुई है।
फिलहाल संदीप घोष और अभिजीत मंडल को जमानत मिल गयी है। जिससे हम निराश हैं। इसलिए हम फिर से आंदोलन में उतर रहे है। 20 दिसंबर को सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से विरोध रैली निकालकर सीबीआई सिलीगुड़ी कार्यालय अभियान किया जाएगा। उन्होंने सभी से इस विरोध रैली कार्यक्रम में शामिल होना का आग्रह किया।