सिलीगुड़ी, 25 नवंबर (नि.सं.)। सीएम पोर्टल पर शिकायत करने के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम ने अवैध निर्माण को तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 30 नंबर वार्ड के देशबंधुपाड़ा के गोपाल मोड़ संलग्न इलाके रहने वाली मिताली पाल के घर के अवैध निर्माण और सेफ्टी टैंक को लेकर पड़ोसी ने सीएम के बोलो पोर्टल पर शिकायत की थी।
शिकायत में पड़ोसी ने लिखा था कि मिताली पाल ने अवैध रूप से घर बनाई है। वहीं, मिताली अपने टॉयलेट के सेफ्टी टैंक का कचरा नाली से बहाती है। जिस कारण इलाके में काफी दुर्गंध फैलता है। शिकायत के आधार पर सिलीगुड़ी नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए मिताली के घर के अवैध निर्माण के हिस्से को ध्वस्त कर दिया। वहीं, मिताली पाल ने कहा कि उन्होंने अपने पड़ोसी के चारदीवारी पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से निर्माण किया था। जिसे पड़ोसी के शिकायत के बाद खुद तोड़ने वाली थी। जिसके लिए निगम से उन्होंने 15 दिनों का समय सीमा मांगी थी।
हालांकि, सिलीगुड़ी नगर निगम ने उन्हें समय नहीं दिया। इस विषय पर सिलीगुड़ी नगर निगम के असिस्टेंट इंजीनियर ब्रिजित आईच ने कहा कि नगर निगम के 30 नंबर वार्ड के देशबंधुपाड़ा के गोपाल मोड़ से एक व्यक्ति ने अवैध निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री के बोलो पोर्टल और सिलीगुड़ी नगर निगम को एक शिकायत किया गया था। शिकायत की जांच के बाद आज घर के अवैध निर्माण के हिस्से को तोड़ दिया गया है।