नक्सलबाड़ी,3 अगस्त (नि.सं.)। त्रिपुरा में त्रिपुरेश्वरी मंदिर में पूजा करने जा रहे तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमले के प्रतिवाद में नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से हाथीघिसा में विरोध रैली निकाली गयी।
इस दौरान नक्सलबाड़ी प्रखंड – 2 तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरुण घोष ने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है। हमले के विरोध में विरोध रैली का आयोजन किया गय। इस दौरान तृणमूल युवा कांग्रेस नक्सलबाड़ी प्रखंड -2 अध्यक्ष अरुण घोष, राजेन सुनदास, पार्थो सारथी मुखर्जी, सत्यनारायण गोस्वामी, विराज सरकार, वीरेन सरकार, पलाश सूत्रधार सहित हाथीघीस्सा अंचल के कार्यकर्ता मौजूद थे।