सिलीगुड़ी,13 दिसंबर (नि.सं.)। आबकारी विभाग ने अवैध रूप से रखी करीब 31 लाख रूपए की कीमत की शराब बरामद की है। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर जलपाईगुड़ी आबकारी विभाग के कमिश्नर सुजीत दास के नेतृत्व में सेवक थाना अंतर्गत कालीझोरा के प्रणामी मंदिर रोड स्थित एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में सिक्किम शराब बरामद की गई। हालांकि, इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
जलपाईगुड़ी के आबकारी विभाग के कमिश्नर सुजीत दास ने कहा कि भारी मात्रा में अवैध रूप से रखी शराब बरामद की गई है। बरामद शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 31 लाख रुपये है। घर के मालिक की तलाश शुरू कर दी गई है।